kanpur

पंचायत चुनाव के पहले चरण मे कानपुर में मतदान जारी , विकास दुबे के गांव बिकरु में भी पड़ रहे वोट

पंचायत चुनाव के पहले चरण मे कानपुर में मतदान जारी , विकास दुबे के गांव बिकरु में भी पड़ रहे वोट

कानपुर :पंचायत चुनाव के पहले चरण मे कानपुर में मतदान जारी विकास दुबे के गांव बिकरु में भी पड़ रहे वोट त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज कानपुर में मतदान जारी है । लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें कर रहे हैं । युवा हो या वृद्ध सभी में चुनाव को लेकर उत्साह है । हर कोई गांव की सरकार बनाने को उत्सुक है । कानपुर की बात करे तो यह कुल 826 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है । कानपुर में 32 जिलापंचायत की सीटे है जबकि 590 प्रधान बनेंगे ।मुड़भेड़ में मारे गए विकास दुबे के गांव बिकरु का भी नजारा आज चुनाव में बदला हुआ है । शिवराजपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले इस गांव में भी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी जो अनवरत जारी है । आपको बता दें यह गांव मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे के कारण पूरे देश में चर्चित हो गया था । विकास दुबे ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए सीओ समेत कई पुलिसवालों को जान से मार दिया था और फरार हो गया था । बाद में मध्य प्रदेश से लाते वक्त गाड़ी पलटने के दौरान भागने पर उसे मार गिराया था । लेकिन आज भी बिकरु गांव का नजारा दूसरा था । पंचायत चुनाव के रंग में डूब हुआ था ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close