पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

महराजगंज :पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,पंचायत चुनाव में इस्तेमाल की लिए एक घर मे बनाई जा रही थी नकली शराब। पुलिस ने दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आरोपी,बरामद रैपर,खाली शीशी,ढक्कन और दो जरिकैन के शॉट,आरोपियों को ले जाती पुलिस के शॉट,गाड़ी में आरोपियों को बैठाती पुलिस,लोकेशन शॉट,sp की बाइट। यूपी के महराजगंज जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अमरुतिया गांव के टोला केवटान में पंचायत चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए बन रहे एक घर से शराब बनाने की नकली फैक्ट्री को पकड़ा है। शराब बेच रहे दो अभियुक्तो को नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण होली ग्राम,रैपर, ढक्कन,खाली शीशी और दो जरिकैन में 36 लीटर स्प्रीट बरामद किया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअस 192/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60(1) आय अधिव 63/64 कापी राईट एक्ट पंजीकृत किया है।


