नानामऊ जिला पंचायत क्षेत्र के नसिरापुर में लगी वोट डालने की होड़
नानामऊ जिला पंचायत क्षेत्र के नसिरापुर में लगी वोट डालने की होड़

कानपुर: नानामऊ जिला पंचायत क्षेत्र के नसिरापुर में लगी वोट डालने की होड़ आपको बता दें शाम 4:00 बजे तक बिल्हौर तहसील क्षेत्र के नानामऊ जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम नसिरापुर में वोट डालने के लिए वोटरों की लंबी-लंबी कई लाइनें लगी हुई है। सभी मतदाता अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए धूप में खड़े होकर लगे हुए हैं।आपको बता दें वार्ड नंबर 10/ 11/ 12 /13 के बूथ नंबर 3 एक कक्ष संख्या 3 में शाम के 4:00 बजे तक 570 वोटों में से 299 वोट पढ़ चुके हैं।एवं वार्ड नंबर 6 /7 /8 /9 के बूथ नंबर 2 के कक्ष संख्या 2 में कुल 546 वोट है जिनमें 398 वोट पढ़ चुके हैं। यहां पर नानामऊ जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 15 लोग दावेदार है। नसिरापुर ग्राम सभा प्रधानी के लिए 10 लोग दावेदार है वहीं क्षेत्र पंचायत के लिए 2 लोग दावेदार है। वोट डालने के लिए विकलांग कृतिका कटियार को उनके भाई कमलेश कटियार ने कुर्सी पर बैठाकर मत दिवस के अवसर पर नसिरापुर विद्यालय ले जाकर वहां वोट डलवाया। लोगों में इस तरीके का जोश वाकई काबिले का तारीफ है।