kanpur

मस्जिदों में केवल 5 लोग ही पढ़ सकते हैं एक साथ नमाज़

मस्जिदों में केवल 5 लोग ही पढ़ सकते हैं एक साथ नमाज़

कानपुर:मस्जिदों में केवल 5 लोग ही पढ़ सकते हैं एक साथ नमाज़ रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है इस महीने में मुसलमान इबादत और दुआ अकीदत के साथ शुरू करते हैं इस पाक महीने में दुआओं और इबादत का शबाब कई गुना बढ़ जाता है और खासकर रमजान के महीने में जुमा के दिन दुआ और नमाज की अहमियत और सुन्नत है लेकिन इस करोना महामारी ने हालात और इबादत को बदल कर रख दिया है आज रमजान का पहला जुमा है और कानपुर की नानपारा मस्जिद जो यतीम खाने चौराहे पर है यहां आज के दिन सड़क पर हजारों लोग एक साथ नमाज पढ़ते आए हैं लेकिन इस कोरोना ने इस सिलसिले को बदल दिया जिस तरह से 2020 में सरकार ने कोरोना महामारी के चलते गाइडलाइन जारी की थी और पाबंदियां लगाई थी उसी तरह से इस साल भी इबादत को लेकर कई पाबंदियां नफीज की गई और मस्जिदों में केवल 5 लोग एक साथ ही नमाज पढ़ सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close