kanpur

जिलाधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर के साथ की मेडिकल स्टोर में मारा छापा

जिलाधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर के साथ की मेडिकल स्टोर में मारा छापा

कानपुर: जिलाधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर के साथ की मेडिकल स्टोर में मारा छापा जिलाधिकारी आलोक तिवारी व अपर जिलाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति में जनपद में स्थापित मेडिकल स्टोरों में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध रहे जिसका मूल्य 1100 रुपए से अधिक ना हो यह प्रदर्शित भी कराया जाए । उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा औचक छापेमारी की गई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े फ्लेक्स पर होम आइसोलेशन किट उपलब्ध है जिसका मूल्य 1100 रुपये है यह लिखवाया इससे अधिक मूल बेचने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी द्वारा हैलेट स्थित पापुलर मेडिकल स्टोर, मोहन केमिस्ट व मां केमिस्ट में होम में छापेमारी की गई ।यहां होम आइसोलेशन किट उपलब्ध नही मिली जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को आदेश दिए गए कि सभी को नोटिस दिया जाए।जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि जनपद के अन्य मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी कर उक्त नियम का पालन न करने के निर्देश दिए पालन न करने वाले के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close