
अमेठी: लोहे की बिम गिरने पर एक मजदूर की मौके पर मौत औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित बी एच ई एल कंपनी में चल रहे विस्तार के लिए कई तरह की मशीनों के साथ साथ क्षेत्रीय मजदूर भी लगे हुए हैं। इसी दौरान आज सुबह लगभग 10:30 बजे फैक्ट्री की ही एक हाइड्रा मशीन आयरन बीम को लेकर आगे बढ़ी । लेकिन अचानक उसकी चेन टूट जाने से बीम टूट कर नीचे खड़े मजदूर के ऊपर गिर पड़ी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मजदूर के ऊपर बीम गिरने से उसकी मौत की सूचना आनन-फानन में पूरी फैक्ट्री तक पहुंची तो सिक्योरिटी गार्डों ने फैक्ट्री गेट को बंद कर दिया। मृतक मजदूर की पहचान अशरफ पुर ग्राम सभा कठौरा के बाबूलाल पुत्र सर्वजीत उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई ।
मजदूर बाबूलाल की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची भारी संख्या में ग्रामीण BHEL गेट पर पहुंच हंगामा करने लगे। सूचना पर स्थानीय थाना कमरौली की पुलिस मौके पर पहुंची और वह भी मामले को सुलझाने में अंदर जुट गई।मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों को भी सुरक्षाकर्मियों ने कवरेज करने के लिए अंदर नहीं जाने दिया।