
महराजगंज:महराजगंज में दूसरे चरण का मतदान हुआ शुरू महराजगंज में मतदाता सुबह सात बजे से मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान कर रहे है। जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 6.30 बजे से ही मतदान करने के लिए लंबी लंबी कतारें देखी गई।जिले में कुल 3028 बूथों पर 18 लाख 70 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जो चुनावी मैदान में उतरे जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान सहित कुल 4 पदों के लिए 27542 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगें।
सुरक्षा के लिहाज से पूरे जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए 10700 पुलिस के अधिकारी व जवान पीएसी सहित होमगार्ड व पीआरडी के जवान सुरक्षा में तैनात किया गया है। नेपाल सीमा से सटे होने के कारण महराजगंज से लगी 84 किलोमीटर भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है।सीमा की सुरक्षा के लिए नेपाली सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।वही मतदान करने आए युवाओं का कहना था कि वह अपने गांव के विकास के मुद्दे पर मतदान करने आए हैं गांव में स्वच्छता बिजली सड़क पीने का पानी सहित सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों पर पहुंचे उसी मुद्दे पर मतदान करेंगे।