मनोरंजन
मुंबई के कुंची कुर्वे नगर के 11 वर्षीय सनी पवार ने 19वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2019 में सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का पुरस्कार जीता है। पवार को ये अवार्ड फिल्म चिप्पा के लिए मिला मिला है। सनी पवार ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक गर्थ डेविस की फिल्म लायन में भी काम कर चुका है।