
कानपुर:बिल्हौर थाने पहुंचा लव जिहाद जैसा प्रकरण,नोएडा के सेक्टर 72 चौकी के सामने झुग्गी निवासी छत्रपाल पुत्र अंबिका प्रसाद पूड़ी-सब्जी का ठेला लगाते हैं। दिनांक 8 अप्रैल 2021 को उनकी पुत्री उम्र लगभग 18 वर्ष सुबह लगभग 7:30 बजे घर से सब्जी से भरी दो बाल्टीयां ठेले पर देने के लिए निकली थी लेकिन रास्ते से ही वह गायब हो गई। काफी देर तक जब वह अपने पिता के पास नहीं पहुंची तो घर वालों ने उसको खोजना शुरू किया तो नोएडा के सेक्टर 71 के अंडर पास से सब्जी की दोनों बाल्टियां बरामद हुई। पुत्री के ना मिलने पर छत्रपाल के द्वारा सेक्टर 72 स्थित पुलिस चौकी में पुत्री की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
छत्रपाल ने नोएडा पुलिस को सलमान पुत्र इलियास जो 62 मेट्रो स्टेशन मे साफ सफाई आदि का कार्य करता है पर लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई, जिसको लेकर कई दिनों से छत्रपाल व नोएडा पुलिस सलमान को खोज रही थी जिसको लेकर गुरुवार रात्रि लगभग 11:00 बजे बिल्हौर नगरपालिका के समीप से छत्रपाल ने सलमान को अपनी पुत्री के साथ पकड़ लिया और बिल्हौर थाने ले आए तथा छत्रपाल ने नोएडा पुलिस को भी सूचना दे दी।
छत्रपाल ने बताया फिलहाल दोनों लोग बिल्हौर पुलिस की कस्टडी में हैं और बेटी घर जाने के लिए तैयार है। आरोपी सलमान के ऊपर नोएडा पुलिस के आने के उपरांत ही कोई विधिक कार्रवाई की जाएगी।