Kanpur Nagar

प्राचीन शिवाला मंदिर को सुरक्षा की दृष्टि से 27 अप्रैल से लेकर 2 मई तक पूर्णतया बंद किया गया

प्राचीन शिवाला मंदिर को सुरक्षा की दृष्टि से 27 अप्रैल से लेकर 2 मई तक पूर्णतया बंद किया गया

कानपुर:प्राचीन शिवाला मंदिर को सुरक्षा की दृष्टि से 27 अप्रैल से लेकर 2 मई तक पूर्णतया बंद किया गया।देशभर में कोरोना बढ़ते हुए दूसरे स्ट्रेंस को लेकर जहां लोगों में खौफ है। तो वहीं दूसरी तरफ कानपुर में भी बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अलग-अलग व्यापार संगठन के लोगों ने शासन द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन को समर्थन देते हुए पहले ही बंदी घोषित कर चुके हैं। जिनमें नयागंज थोक व फुटकर व्यापार मंडल, लोहा व्यापार मंडल, कानपुर कपड़ा कमेटी शामिल है। अब कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित 162 साल प्राचीन शिवाला मंदिर को सुरक्षा की दृष्टि से 27 अप्रैल से लेकर 2 मई तक पूर्णतया बंद कर दिया गया है।

आपको बता दें कि, इस शिवाला वाला प्रांगण में सैकड़ों कपड़ों की दुकान कॉस्मेटिक की दुकान ज्वेलर्स मार्केट सब्जी मंडी इत्यादि की दुकानो के साथ साथ कई परिवार निवास भी करते है। तो वही मंदिर कमेटी और दुकानदारों द्वारा मिलकर यह फैसला लिया गया है। आम जनमानस को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए बंदी के दिन भी सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक सब्जी मंडी और किराना की दुकाने खुली रहेंगी। जिनमें कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close