Barabanki
चुनावी रंजिश में देवर ने की भाभी की पीट-पीटकर हत्या
चुनावी रंजिश में देवर ने की भाभी की पीट-पीटकर हत्या

बाराबंकी:चुनावी रंजिश में देवर ने की भाभी की पीट-पीटकर हत्या। प्रधान पद उम्मीदवार के समर्थन में वोट न डालने पर दबंग देवर ने की भाभी की लाठी डंडो से पिटाई। इलाज के दौरान मौत ।शराब के नशे में चूर दबंग देवर चन्द्र शेखर ने अपनी गर्भवती भाभी रामदुलारी की बेरहमी से की लाठी डंडो से पिटाई ।मृतक महिला के पति गुड्डू रावत ने हत्यारे भाई चंद्र शेखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की दी तहरीर। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची थाना लोनीकटरा पुलिस जांच में जुटी ।वही ऐसी घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
बाराबंकी के थाना लोनी कटरा के शिवनाम गांव की घटना।