SK Films ने सॉन्ग ‘सीटी मार’ की बीटीएस वीडियो शेयर की दिशा और सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आए प्रभुदेवा
SK Films ने सॉन्ग 'सीटी मार' की बीटीएस वीडियो शेयर की दिशा और सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आए प्रभुदेवा

SK Films ने सॉन्ग ‘सीटी मार’ की बीटीएस वीडियो शेयर की दिशा और सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आए प्रभुदेवा।’राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का सॉन्ग ‘सीटी मार’ रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।अब सोशल मीडिया पर सॉन्ग की बीटीएस वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।वीडियों में देखा जा सकता है कि सलमान खाने डांस स्टेप करते हुए कई बार गिरते हैं और कोरियोग्राफर उन्हें फिर से डांस के स्टेप समझाते नजर आ रहे हैं।
तो वहीं दिशा पाटनी वीडियो में बता हैं कि ‘ये साउथ स्टाइल का डांस है जो काफी कठिन है और ये प्रभुदेवा के आगे चौंका देने वाला डांस था।इससे पहले दिशा पाटनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सॉन्ग की बीटीएस वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो डांस स्टेप करती नजर आ रही थीं। वहीं सॉन्ग सीटी मार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मंगलवार को रिलीज होने के 24 घंटों के अंदर 32 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सॉन्ग सीटी मार को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।