डॉक्टर के घर मे काम करने वाली महिला व अपार्टमेंट के लोगो ने की मारपीट
डॉक्टर के घर मे काम करने वाली महिला व अपार्टमेंट के लोगो ने की मारपीट

कानपुर:डॉक्टर के घर मे काम करने वाली महिला व अपार्टमेंट के लोगो ने की मारपीट।नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशव नगर में एक डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है। डॉक्टर का आरोप है कि जिस अपार्टमेंट में वो रहते हैं उस अपार्टमेंट के सेक्रेटरी विजय मिश्रा के इशारे पर 25-30 लोगों ने उनकी पिटाई की है। डॉक्टर की माने तो वह कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं। लेकिन अपार्टमेंट के लोगों को इस बात का खतरा बना रहता है कि कहीं कोरोना संक्रमण न फैल जाए।
वहीं सोसायटी के कुछ लोग वर्चस्व के चलते भी उनसे दुश्मनी रखते हैं इसीलिए इस घटना को अंजाम दिया गया। दरअसल डॉक्टर तिवारी के घर काम करने वाली नौकरानी 24 घंटे से लापता थी। और जब वो डॉ साहब के घर काम पर पहुँची तो उसकी डॉक्टर साहब से बहस हो गई। जिसके बाद शाम को नौकरानी के साथ आये कुछ लोग और सोसाइटी के लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।