Pratapgarh
प्रतापगढ़ में दबंगों ने डॉक्टरों के साथ की जमकर मारपीट
प्रतापगढ़ में दबंगों ने डॉक्टरों के साथ की जमकर मारपीट

प्रतापगढ़:प्रतापगढ़ में दबंगों ने डॉक्टरों के साथ की जमकर मारपीट। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में जमकर मारपीट, मारपीट की लाइव तस्वीरे हुई सीसीटीवी में कैद। आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने इमरजेंसी में जड़ा ताला। दबंगो ने फार्मासिस्ट, वार्डबॉय को दौड़ा -दौड़ा कर पीटा, वार्डबॉय जेपी का का सिर हुआ लहूलुहान। दबंगो की पिटाई से जिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट और वार्डबॉय गंभीर रूप से घायल, कैबिनेट मंत्री का करीबी बताकर दबंग स्वास्थ्य कर्मियों पर झाड़ रहा था रौब।
जिला अस्पताल से ऑक्सीमीटर हुआ गायब, सांस लेने में दिक्कत के चलते परिजन को अस्पताल में लेकर भर्ती हुए थे आरोपी। दो दिन पहले भी हुई थी।स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट, अस्पताल पुलिस चौकी सामने स्थित इमरजेंसी में हुई जमकर मारपीट। अवसाद में तीमारदार और मेडिकल स्टाफ में आए दिन हो रही है मारपीट।