आज खुलेगा किस्मत का पिटारा,किसकी होगी जीत किसका बुलंद होगा सितारा
आज खुलेगा किस्मत का पिटारा,किसकी होगी जीत किसका बुलंद होगा सितारा

कानपुर:आज खुलेगा किस्मत का पिटारा,किसकी होगी जीत किसका बुलंद होगा सितारा।नर्वल क्षेत्र में प्रथम चरण में संपन्न हुए चुनाव का 17 दिन बाद आज रिजल्ट घोषित होने जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह भरा हुआ है लोग अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं तो कुछ मन्नते मांग रहे हैं।कानपुर नगर में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे जिसके बाद में गांवों में कौन जीत रहा है, किसको कितने वोट मिल रहे हैं, किसने किसको वोट दिया है ,आदि चीजों की गणित लगाने के लिए सुबह दोपहर शाम चौराहों पर महफिल सजती थी कौन बनेगा प्रधान किस का बुलंद होगा सितारा।
आदि बातों की चर्चा लगातार होती रही है। लोग अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए मंदिरों में प्रसाद चढ़ा रहे हैं, तो कुछ लोग मन्नते मांग रहे हैं।अपनी अपनी प्रबल दावेदारी ठोकते हुए प्रत्याशी भी अपने समर्थकों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।सरसौल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों की मतगणना नवोदय विद्यालय में होगी जिसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।प्रशासनिक अमले ने निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए तथा यह भी बताया कि मतगणना केंद्र में एक एजेंट के अलावा किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा तथा विजय जुलूस पर सख्ती रहेगी किसी तरह की कोई नारेबाजी नहीं होगी।