कोरोना कर्फ्यू का पालन कराते हुए नगर परिषद क्षेत्र की सभी सीमाओं को किया सील
कोरोना कर्फ्यू का पालन कराते हुए नगर परिषद क्षेत्र की सभी सीमाओं को किया सील

शिवपुरी:कोरोना कर्फ्यू का पालन कराते हुए नगर परिषद क्षेत्र की सभी सीमाओं को किया सील।शिवपुरी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला शिवपुरी के आदेश क्रमांक 344/आरडीएम/2021 शिवपुरी जिले में दिनांक 29 अप्रैल 2021 दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में 7 मई 2021 तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिसके तहत आमजन के आवागमन पूर्ण प्रतिबंध किया गया है।धारा 144 को लेकर बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बैराड़ तहसीलदार विजय कुमार शर्मा व बैराड़ नगर परिषद सीएमओ समस्त स्टाफ द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में कड़ी मेहनत के साथ-साथ दिन रात एक करते हुए नजर आ रहे हैं।
विजय कुमार शर्मा तहसीलदार बैराड़ द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले कई दुकानदारों पर कार्रवाई की तो कई दुकानें सील की और कई दुकानदारों को समझाइश भी दी गई।वहीं दूसरी ओर बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान व स्टाफ द्वारा कड़ी से कड़ी मेहनत करते हुए धारा 144 व कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है।बैराड़ थाना पुलिस स्टाफ लगातार कड़ी मेहनत करते हुए गली गली हर चौराहे पर खड़े होकर धारा 144, कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने मैं दिन-रात लगा हुआ है।


