
24 घंटे में अफगानिस्तान में 141 तालिबानी हमले।विदेशी सेनाओं की वापसी से पहले ही अफगानिस्तान में ताबड़तोड़ हिंसा की वारदातों ने आतंकवादियों के इरादे साफ कर दिए हैं।तालिबानी अभी से ही अपने ठिकानों को मजबूत करने के साथ ही हमलों की संख्या बढ़ा रहे हैं। ये हमले ज्यादातर उरुजगन, जाबुल, कंधार, नानगरहर, बदख्शान और ताखर क्षेत्र हो रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तालिबान के हमलों का सुरक्षा बल भी मुस्तैदी से जवाब दे रहे हैं।रक्षा मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि हेलमंद के वाशिर जिले के कैंप एंटोनिक को विदेश सेनाओं ने अफगान सेना को सौंप दिया है। यहां अफगान स्पेशल फोर्स का बेस कैंप बनाया जाएगा।