पार्षद के घर में देर रात चोरों ने ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर समेत 15 हज़ार रुपये पार कर दिए
पार्षद के घर में देर रात चोरों ने ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर समेत 15 हज़ार रुपये पार कर दिए

कानपुर:पार्षद के घर में देर रात चोरों ने ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर समेत 15 हज़ार रुपये पार कर दिए।किदवई नगर थाने के जूही वार्ड 38 के पार्षद के घर में देर रात चोरों ने धावा बोलकर ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर समेत 15 हज़ार रुपये पार कर दिया।घटना की जानकारी होने के बाद पार्षद ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आपको बता दें कि पूरा मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही इलाके का है। जहां वार्ड 38 के पार्षद मुकेश धैया अपनी पत्नी के साथ घर में रहते थे मुकेश के मुताबिक देर रात वह अपने घर में सो रहे थे।
वहीं उनकी पत्नी जब रात में पानी पीने के लिए उठी तो उसने पाया कि घर का एक कमरा अंदर से बंद था और छत का दरवाज़ा खुला था।जिसके बाद उन्होंने खिड़की से झांक कर कमरे के भीतर देखा तो अलमारियों के सभी ताले खुले थे। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रात में कुछ देर में मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच की।मुकेश के मुताबिक उनके घर में अलमारी की तिजोरी में रखें सोने-चांदी के ढाई लाख रुपए के जेवर चोरों ने पार कर दिए हैं। वही 15 हजार रुपये भी चोर अपने साथ लेना है वहीं उन्होंने चोरी की घटना की तहरीर किदवई नगर थाने में दी है।