जनपद की जिला पंचायत सीट शाहजहांपुर में मतगणना के दौरान की गई गड़बड़ी
जनपद की जिला पंचायत सीट शाहजहांपुर में मतगणना के दौरान की गई गड़बड़ी

कानपुर:जनपद की जिला पंचायत सीट शाहजहांपुर में मतगणना के दौरान की गई गड़बड़ी।जीते प्रत्याशी को हराने में लगा जिला प्रशासन।शाहजहांपुर जिला पंचायत से नवनिर्वाचित हुई है सपा की स्वाती। भोगनीपुर बीजेपी विधायक विनोद कटियार पर गड़बड़ी कराने का आरोप। मतगणना पूर्ण होने से पहले ही जिला प्रशासन ने फर्जी सूची की जारी।सूची में सपा प्रत्याशी स्वाती देवी का नाम काट कर हारे प्रत्याशी किरन देवी का नाम जोड़ा।जिला सूचना कार्यालय से जारी सूची ने जिला प्रशासन की धांधली की खोली पोल।मतगणना अधिकारी ने मोबाइल पर दी जानकारी अभी मतगणना की फीडिंग नही हुई पूर्ण।36 घण्टे बाद भी मतगणना की फीडिंग नही हुई पूर्ण। जिला प्रशासन पर लग रहे है गम्भीर आरोप।कानपुर देहात में हुई लोकतंत्र की हत्या।सपा प्रत्याशी स्वाती कल से डीएम आफिस में डीएम से मांग रही न्याय।जिला प्रशासन बीजेपी विधायक के दबाव में नसमस्तक।