Barabanki
चुनाव में सफलता और असफलता के बाद दबंगों ने लाठी डण्डों से पीड़ित वसीम पर किया जानलेवा हमला
चुनाव में सफलता और असफलता के बाद दबंगों ने लाठी डण्डों से पीड़ित वसीम पर किया जानलेवा हमला

बाराबंकी:चुनाव में सफलता और असफलता के बाद दबंगों ने लाठी डण्डों से पीड़ित वसीम पर किया जानलेवा हमला।कल चुनावी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुई थी जबरदस्त मारपीट लाठी डण्डों से पीट कर किया था घायल।आज हथगोले से हुए हमले का लाइव वीडियो आया सामने।चुनाव में सफलता और असफलता के बाद दबंगों ने लाठी – डण्डों से पीड़ित वसीम पर किया जानलेवा हमला । घायल वसीम के मुताबिक वह चुनावी तकरार में हो रही लड़ाई को शान्त कराने गए थे ।गम्भीर रूप से घायल वसीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।आज घर की छतों से फेंके गए हथगोले , मौके पर पहुँची पुलिस ने बलपूर्वक कराया मामला शान्त।
बाराबंकी जनपद के थाना जहांगीराबाद इलाके के बेरिया गाँव की घटना