kanpur

जिलाधिकारी कानपुर नगर अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट कोविड फैसिलिटी का का औचक निरीक्षण किया गया

जिलाधिकारी कानपुर नगर अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट कोविड फैसिलिटी का का औचक निरीक्षण किया गया

कानपुर:जिलाधिकारी कानपुर नगर ,अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट कोविड फैसिलिटी का का औचक निरीक्षण किया गया।जिसके क्रम में आज फैमिली हॉस्पिटल आवास विकास, नौबस्ता ,प्रिया हॉस्पिटल बर्रा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले फैमिली हॉस्पिटल पहुंचे।उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि एडवांस जमा होने का इंतजार न करें जैसे ही मरीज आए तत्काल उसको एडमिट करें इसमे लापरवाही नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भर्ती मरीजों की स्थिति के विषय में परिजनों को निर्धारित समय पर जानकारी दी जाती रहे ।उनके इलाज में लापरवाही नही होनी चाहिए ।

उन्होंने भर्ती मरीज के परिजन से रैंडम कॉल कर इलाज के विषय मे जानकारी की तो सम्बंधित परिजन द्वारा बताया गया कि किए जा रहे इलाज से वह संतुष्ट है । उन्होंने पूछा कि ओवर बिलिंग की कोई समस्या तो नही इस पर सम्बंधित द्वारा ओवर बिलिंग की समस्या नही होने की बात कही गई।जिलाधिकारी ने कहा की ईश्वर से मेरी कामना है की वो जल्दी स्वस्थ्य हो जाए। उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि किसी भी कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज के विषय में कोई समस्या हो तो तत्काल हमारे स्टेटिक मजिस्ट्रेट को अवगत कराएं जिनकी ड्यूटी सभी कोविड फैसिलिटी में 24 घण्टे सिफ़्तवार लगाई गई है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close