एक बार फिर रामायण देखने का मौका जल्द आएगी टीवी पर
एक बार फिर रामायण देखने का मौका जल्द आएगी टीवी पर

एक बार फिर रामायण देखने का मौका जल्द आएगी टीवी पर।रामायण को 1987 में दूरदर्शन पर रिलीज किया गया था और पिछले लॉकडाउन में इसे दूरदर्शन पर दोबारा दिखाया गया थाlरामायण गाथा के कलाकार पूरे भारत में लोकप्रिय हैl इसमें अरुण गोविल ने प्रभु श्रीराम, दीपिका चिखलिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई हैl वहीं अरविंद त्रिवेदी ने रावण और दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई थीlरामायण प्रभु श्रीराम की जीवनी से प्रेरित हैl इसे कई एपिसोड में बनाया गया थाl
हालांकि 2020 में इसे कुछ छोटा किया थाl इसके बावजूद इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हैl अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए कलर्स चैनल ने एक बार फिर रामायण को टीवी पर लाने का निर्णय लिया हैlअरुण गोविल ने कई शो में काम किया हैl वहीं दीपिका चिखलिया ने कुछ फिल्मों में भी भूमिकाएं निभाई हैl तीनों ने रामायण की विशेषता भी बताई थीlरामायण रामानंद सागर ने बहुत ही विस्तार से बनाई हैl इसके हर एक पात्र को सजीव करने का प्रयास किया गया हैl इसके चलते यह सभी को बहुत पसंद आती हैl