युवा शक्ति संगठन अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाकर मानव धर्म निभा रहा है
युवा शक्ति संगठन अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाकर मानव धर्म निभा रहा है

शिवपुरी:युवा शक्ति संगठन अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाकर मानव धर्म निभा रहा है।एक ओर जहां इस भीषण कोरोना काल में हर जगह अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है तो वहीं कुछ लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाकर मानव धर्म निभा रहे हैं पिछोर अनुभाग के खोड़ कस्बे में युवा शक्ति संगठन के सदस्यों द्बारा महज 24 घंटे में करीब एक लाख रुपए एकत्रित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोड़ को एक नई ऑक्सीजन कंसेंटर मशीन प्रदान की इसके साथ साथ कोरोना पीड़ित मरीज़ो के लिए 5 भाप स्ट्रीम मसीन व 3 ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए गए ।
इतना ही नही जल्द ही एक नई ईसीजी मशीन भी संगठन द्बारा उपलब्ध कराई जाएगी, डॉ अनुराग तिवारी ने बताया कि इस मशीन से एक साथ दो मरीज़ो को ऑक्सीजन दी जा सकती हैं निश्चित ही इस मशीन के आने से कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी । सभी कस्बे वासियों ने इस मशीन के आने से संगठन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया ।