समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उर्सला गेट परिसर के बाहर सरकार की अव्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए विरोध किया
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उर्सला गेट परिसर के बाहर सरकार की अव्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए विरोध किया

कानपुर:समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उर्सला गेट परिसर के बाहर सरकार की अव्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए विरोध किया।सोमवार को समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उर्सला गेट परिसर के बाहर कोरोना काल में सरकार की अव्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए विरोध किया और धरना दिया। साथ ही जनता को जागरूक करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरीके से हर मामले में फ्लॉप हो चुकी है। सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि कोरोना काल में हमारे न जाने कितने भाइयों की मृत्यु हो गई और इस सरकार के पास ना तो वेंटीलेटर उपलब्ध है नाही ऑक्सीजन सिलेंडर और ना ही बेड, वही कुछ संस्थाएं जो लगातार आक्सीजन, प्लाज़मा, बेड खाने पीने की चीजों को लगातार जरूरतमंदों को मुहैया करा रही है तो वहीं सरकार केवल कागजी बातें कर रही है।
यह सरकार पूरी तरीके से इस कोरोना काल में फेल साबित हुई है यहां तक की सरकार की तरफ से कोई भी प्रावधान नहीं है , मौत के आंकड़े भी छुपाया जा रहे हैं ऊपर से लेकर नीचे तक के लोग इस मौत के जिम्मेदार है पूरी तरीके से आंकड़े छुपाने में जुटे हुए हैं आज इसी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ कोविड-19 का पालन करते हुए यह धरना दिया है साथ ही जनता को इस और जागरूक भी किया गया है कि इस पिछले 1 साल में कोरोना टाइम पर सरकार ने आपके लिए क्या किया है बस केवल और केवल झूठे वादे ही किये है ये बड़े ही शर्म की बात है।