समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय में सपाइयों ने एकत्रित होकर सम्मान समारोह मनाया
समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय में सपाइयों ने एकत्रित होकर सम्मान समारोह मनाया

कानपुर:समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय में सपाइयों ने एकत्रित होकर सम्मान समारोह मनाया।जहां एक तरफ देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए शासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था। 30 अप्रैल को लागू किए गएज़ इस लॉकडाउन में कई बार इजाफा भी किया गया है। इस दौरान बार-बार लगातार प्रशासन द्वारा लोगों से यह अपील करी जा रही है कि, लोग अनावश्यक सड़कों पर ना निकले और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी भी तरह कोई छूट नही दी जा रही है। बावजूद इसके नवीन मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय में बिना किसी अनुमति के कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए, सैकड़ों की संख्या में सपाई एकत्रित होकर सम्मान समारोह में शिरकत होकर प्रशासन को एक बड़ी चुनौती दी है।
इस पूरी घटना में सबसे चौका देने वाली बात यह है कि, कार्यालय के ठीक नीचे पुलिस चौकी भी बनी हुई है। वहीं जब पुलिस टीम ने ऊपर जाकर देखा तो नजारा होश उड़ा देने वाला था। यहां पर सभी लोग बिना मात्र और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए नजर आए मीडिया का कैमरा चलता देख सपा कार्यालय में हड़कंप मच गया और जिसको जहां जगह मिलती वहां से लोग बाहर भागने लगे। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि, जब एक साथ इतनी संख्या में सपाई कार्यालय पहुंचे तो पुलिस कहां थी? और उन्हें जब ऊपर जाते हुए देखा गया। तो पुलिस ने उन्हें रोका क्यों नहीं?




