राखी सावंत की सीख ऑनलाइन ‘मदर्स डे’ विश करने वालों को कहा तुम पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं
राखी सावंत की सीख ऑनलाइन ‘मदर्स डे’ विश करने वालों को कहा तुम पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं

राखी सावंत की सीख ऑनलाइन ‘मदर्स डे’ विश करने वालों को कहा तुम पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं ।राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। राखी जब भी कुछ बोलते हैं हमेशा बिंदास होकर बोलती हैं।हाल ही 9 मई को बाकी सेलेब्स की तरह राखी सावंत ने मदर्स डे सेलिब्रेट किया।इस मौके पर राखी ने अपनी मां के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसके साथ एक्ट्रेस ने ऑनलाइन मदर्स डे विश करने वालों को एक सीख दी।
राखी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को सिल्क की साड़ी गिफ्ट करती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘आप सभी को हैप्पी मदर्स डे… देखो दोस्तों मैं मम्मी के लिए प्योर सिल्क की साड़ी लेकर आई हूं। लॉकडाउन में ये ढूंढना बहुत मुश्किल हो गया। दोस्तों मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि आप अपनी मां को ऑनलाइन विश न करें, ऑफलाइन विश करें क्योंकि आप पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं’।