kanpur
सनिगवां चौकी अंतर्गत अवैध तरीके से धड़ल्ले से बेची जा रही बियर छापेमारी के बाद भी दबंग बियर विक्रेता पुलिस के सामने पी रहा बियर
सनिगवां चौकी अंतर्गत अवैध तरीके से धड़ल्ले से बेची जा रही बियर छापेमारी के बाद भी दबंग बियर विक्रेता पुलिस के सामने पी रहा बियर

कानपुर:सनिगवां चौकी अंतर्गत अवैध तरीके से धड़ल्ले से बेची जा रही बियर छापेमारी के बाद भी दबंग बियर विक्रेता पुलिस के सामने पी रहा बियर।सनिगवां चौकी की टीम को मुखबिर की सटीक सूचना प्राप्त हुई कि सनिगवां क्षेत्र में एक घर के अंदर से अवैध तरीके से ऊँचे दामो पर बियर बेची जा रही मौके पर सनिगवां चौकी पुलिस टीम ने घर मे छापा मार कर करीब एक गत्ता बियर बरामद किया मगर वीडियो में बियर बेचने वाले दंबग व्यक्ति पर पुलिस महरबान दिखी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बियर बेचने वाला दबंग व्यक्ति किस तरह पुलिस के सामने दबंगई से बियर पी रहा । क्या दबंगो के दिलो से पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो गया है या पुलिस खुद ही मेहरबान है ऐसे दबंगो पर ।