shivpuri

लोगों की जान बचाने आगे आये समाजसेवी, शोशल मीडिया पर मुहिम चला अस्पतालों को भेंट की ऑक्सीजन मशीन

लोगों की जान बचाने आगे आये समाजसेवी, शोशल मीडिया पर मुहिम चला अस्पतालों को भेंट की ऑक्सीजन मशीन

शिवपुरी:लोगों की जान बचाने आगे आये समाजसेवी, शोशल मीडिया पर मुहिम चला अस्पतालों को भेंट की ऑक्सीजन मशीन।इस बिकट परिस्थिति के समय लोग अपने परिजनों की जान बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं कोई ऑक्सीजन की कमी तो कोई उचित इलाज के अभाव में दम तोड़ रहा है तो वही पिछोर से बड़ी शुकुन भरी खबर आ रही हैं समाजसेवी संगठन “आपकी आवाज” के सदस्य इस आपदा के समय लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं, जरूरतमंदो को हर तरह की मदद इस संगठन के लोगों द्बारा की जा रही हैं ।

पिछले कई दिनों से लोग ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे है फिर क्या आपकी आवाज संगठन ने बिना देर किए शोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की और देखते ही देखते लोग इस मुहिम से जुड़ते गए और महज 7 दिनों के अंदर लाखों रुपए एकत्रित कर पिछोर एबं खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र के लिए 3 नई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराई। जिनमें से 1 मशीन की राशि पिछोर की समाजसेविका श्रीमति पूनम सोनी (बुआजी)द्बारा व 2 मशीन की राशि संगठन के द्बारा प्रदान की गई ।इस मशीन के आ जाने से मरीज़ो को बड़ी राहत मिली तो बही अस्पताल प्रबंधन ने भी आपकी आवाज संगठन का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close