Gorakhpur

गोरखपुर 25 से 40 हजार में आक्‍सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी, बगैर लाइसेंस चल रही फर्म से 100 सिलिंडर बरामद

गोरखपुर 25 से 40 हजार में आक्‍सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी, बगैर लाइसेंस चल रही फर्म से 100 सिलिंडर बरामद

गोरखपुर:गोरखपुर 25 से 40 हजार में आक्‍सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी, बगैर लाइसेंस चल रही फर्म से 100 सिलिंडर बरामद।बगैर लाइसेंस के खाली और भरे हुए आक्‍सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी कर फर्म पर छापा मारकर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने 100 जम्‍बो और छोटे सिलिंडरों को बरामद किया है। बगैर लाइसेंस के संचालित हो रही फर्म के ऑनर द्वारा जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्‍हें 25 से 40 हजार में जम्‍बो और 10 से 15 हजार रुपए में छोटा सिलिंडर बेचा जाता रहा है। 80 से 100 छोटे बड़े सिलिंडरों को बरामद करने के बाद दुकान को सील कर दिया गया है। ब्‍लैक में सिलिंडर खरीदने वाले पीडि़त और जरूरतमंदों के बयान के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग स्थित मां अम्‍बे नाम की फर्म/दुकान पर जिल प्रशासन की टीम को आक्‍सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी की सूचना मिली. जिला प्रशासन को मिली शिकायत में बताया गया कि फर्म के ऑनर दिनेश दुबे 25 से 40 हजार रुपए ब्‍लैक में जम्‍बो आक्‍सीजन सिलिंडर दे रहे है।वहीं छोटे सिलिंडर 10 से 15 हजार में बेचे जा रहे हैं। सूचना के बाद जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने वहां पर छापेमारी की. वहां पर टीम को 80 से 100 की संख्‍या में भरे और खाली सिलिंडर भी बरामद हुए। जिला प्रशासन ने सभी सिलिंडरों को जब्‍त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close