फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल’ के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में मनाया जाता है नर्सेज डे
फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल' के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में मनाया जाता है नर्सेज डे

गोरखपुर:फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल’ के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में मनाया जाता है नर्सेज डे।12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। आज पूरा देश कोरोना वायरस के दूसरे लर से जूझ रहा है। इस महामारी के दौरान चिकित्सीय स्टाफ ने अपना सबकुछ समर्पित किया है। इसमें नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। कोरोना काल के दौरान नर्सेज मरीजों की अपनी मां, बहन, भाई के रूप में सेवा कर रही है। कोरोना काल के दौरान आज जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षका डॉक्टर माला कुमारी सिन्हा और अस्पताल की मेट्रेन रीता ने केक काटकर के दूसरे को खिलाया और बड़े ही सादगी में नर्सेज डे मनाया।
फ्लोरेंस नाइटिंगेल को विश्व की पहली नर्स कहा जाता है। उन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल ब्रिटिश सैनिकों की देखभाल की थी। इस वजह से इन्हें लेडी विद द लैंप भी कहा गया। मरीज की जिंदगी बचाने में जितना योगदान डॉक्टर्स का होता है, उतना ही एक नर्स का। नर्स अपनी परवाह किए बिना मरीज की तन-मन से सेवा कर उनकी जान बचाती है। अपने घर और परिवार से दूर रहकर मरीजों की दिन रात सेवा करती है। नर्सों के साहस और सराहनीय कार्य के लिए यह दिवस मनाया जाता है।