गोरखपुर में लाकडाउन बेअसर, सख्ती नहीं होने से सड़कों पर बढ़ी भीड़
गोरखपुर में लाकडाउन बेअसर, सख्ती नहीं होने से सड़कों पर बढ़ी भीड़

गोरखपुर:गोरखपुर में लाकडाउन बेअसर, सख्ती नहीं होने से सड़कों पर बढ़ी भीड़।वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए यूपी सरकार ने 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू (लाकडाउन) की घोषणा की है. इस दौरान जरूरतमंदों और आश्वयक सवाओं से जुड़े लोगों को ही सड़क पर निकलने की इजाजत है. जुमे की नमाज भी घर में पढ़ने की पुलिस के आलाधिकारी अपील कर रहे हैं।लेकिन, कोरोना काल में दूसरी लहर के हाहाकार के बीच लगे लाकडाउन में सड़क पर लोगों की बढ़ रही भीड़ को रोकने में आलाधिकारी पूरी तरह से नाकाम दिख रहे हैं। सख्ती नहीं होने की वजह से सड़क पर भीड़ बढ़ती जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों की ये ढिलाई कोरोना महामारी को बढ़ा सकती है।
गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के की वजह से 17 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में आवश्यक सेवाओं के लिए बाहर निकलने वालों को छूट है. इसके अलावा किराना और दवा की दुकानों को खोला गया है. अनावश्यक रूप से घर से निकलने की मनाही है जिन्हें दवा या अन्य सामान लेने के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है, उन्हें वैरिफाई करने के बाद जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि वे जुमे की नमाज अपने घरों में ही पढ़ें। जो भी लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं, उनका चालान किया जा रहा है।