
श्रावस्ती:तालाब में उतराता मिला हिरन, मचा हड़कंप।श्रावस्ती जनपद के सिरसिया ब्लॉक में स्थित संरक्षित वन पूर्वी सोहेलवा से बड़ी खबर हैं। यहां पखर पुरवा गांव के पास तालाब में हिरन का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन टीम ने ग्रामीणों की मदद से मृत हिरन को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रेंजर मदन लाल ने बताया कि तालाब के पास तेंदुए के पांव के निशान मिले हैं। तालाब के आसपास 5-6 कुते भी दिखे हैं। हालांकि हिरन के मरने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है। उन्होंने बताया कि हिरन के शरीर पर कोई भी घाव के निशान भी नही दिख रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।




