Lucknow

डॉo अभिषेक यादव द्वारा बक्शी का तालाब में कोविड-19 (कोरोना) अस्पताल की स्थापना

डॉo अभिषेक यादव द्वारा बक्शी का तालाब में कोविड-19 (कोरोना) अस्पताल की स्थापना

लखनऊ:डॉo अभिषेक यादव द्वारा बक्शी का तालाब में कोविड-19 (कोरोना) अस्पताल की स्थापना।कोरोना की बीमारी इस समय भारत में भयावाह रूप ले चुकी हैं । और आम जनता अपने परिजनों को मूलभूत सुविधायें जैसे कि अस्पताल के बेड, जीवनदायी ऑक्सीजन और दवाईयों के लिए भी दर-दर भटक रहे हैं ।सरकारी तंत्र इतनी विशाल आपदा का भार नहीं उठा पा रहा हैं और प्राइवेट अस्पतालों में मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं I यहाँ तक कि जीवनदायी ऑक्सीजन का भी अलग से पैसा लिया जा रहा है ।

जिसकी वजह से अनगिनत परिवार अपने प्रियजनों की जाने खो रहे हैं ।लोगो की इस दर्द और पीड़ा को कम करने के लिए और बहुमूल्य जीवनों को बचाने के लिए डॉo अभिषेक यादव ने जी.सी.आर.जी. मेमोरियल हॉस्पिटल में स्वयं के संसाधन लगा कर कोविड अस्पताल की स्थापना की है । इस अस्पताल में पूरा इलाज केवल सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही किया जायेगा ।जी.सी.आर.जी. कोविड अस्पताल में सभी सुविधाओं जैसे कि ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, वेंटीलेटरस, आई.सी.यु. इत्यादि उपलब्ध हैं ।हर प्रकार की आवश्यक दवाए जैसे कि रेड्मिसिविर, फेविफ्लू, इत्यादि भी उपलब्द हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close