Kanpur Nagar

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मण्डल उपाध्यक्ष प्रत्यूषद्विवेदी ने परशुराम जी की प्रतिमा को गंगा जल से स्नान करवाकर पूजा अर्चना की

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मण्डल उपाध्यक्ष प्रत्यूषद्विवेदी ने परशुराम जी की प्रतिमा को गंगा जल से स्नान करवाकर पूजा अर्चना की

कानपुर:अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मण्डल उपाध्यक्ष प्रत्यूषद्विवेदी ने परशुराम जी की प्रतिमा को गंगा जल से स्नान करवाकर पूजा अर्चना की।आज भगवान परशुराम अवतरण दिवस पर न्यू आजाद नगर में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मण्डल उपाध्यक्ष प्रत्यूषद्विवेदी ने परशुराम जी की प्रतिमा को गंगा जल से स्नान करवाकर पूजा अर्चना की । प्रत्यूषद्विवेदी ने बताया कि अक्षय तृतीया के भगवान परशुराम जी के अलावा गंगा अवतरण दिवस भी है । भागीरथ जी के प्रयास से कई वर्षों की तपस्या के पश्चात आज मां गंगा जी धरती पर प्रकट हुई। इसलिए भागीरथी भी कहलाई।

इसीलिए आज अत्यन्त पावन दिवस बड़ा ही महत्वपूर्ण है। एक तो अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम अवतरण दिवस, एवं गंगा अवतरण दिवस तीनों का एक साथ होना अत्यंत पुण्य को प्रदान करने वाला है। सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए भगवान परशुराम जी को फल, फूल मिष्ठान अर्पित किया गया। पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।द्विवेदी जी ने पूजन के पश्चात राहगीरों को करोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क भी वितरित किए। पूजन में पंडित प्रत्यूषद्विवेदी, पंडित सोमदत्त तिवारी, पंडित महेश चंद्र, पंडित दिव्य द्विवेदी ,निशी ने भगवान परशुराम जी आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close