kanpur

100 बेड का एक और कोविड हॉस्पिटल हुआ शुरू बड़ा चौराहे पर है कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट एन्ड मल्टी स्पेसलिटी हॉस्पिटल

100 बेड का एक और कोविड हॉस्पिटल हुआ शुरू बड़ा चौराहे पर है कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट एन्ड मल्टी स्पेसलिटी हॉस्पिटल

कानपुर:100 बेड का एक और कोविड हॉस्पिटल हुआ शुरू बड़ा चौराहे पर है कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट एन्ड मल्टी स्पेसलिटी हॉस्पिटल।मेडिकल सुविधाओं के लिए परेशान कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर है कानपुर में आज एक और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल हुआ शुरू। कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट एन्ड मल्टी स्पेसलिटी हॉस्पिटल कर नाम से शुरू हुए इस हॉस्पिटल का उदघाटन प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया बड़ा चौराहा स्थित इस हॉस्पिटल में यू तो सारी सुविधाएं मौजूद है लेकिन जिलाधिकारी अलोक तिवारी ने इसका चयन कोविड हॉस्पिटल के लिए किया तो उसे सहर्ष स्वीकार कर लिया।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमित कुमार और डॉ नेहा अग्रहरि के मुताबिक हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय सभी सुविधाएं मौजूद है कुल 100 बेड के हॉस्पिटल में वेंडिलेटर आईसीयू के 25 बेड मॉनीटर युक्त है बताया गया कि वर्तमान समय की जरुरत के मद्देनजर ऑक्सीजन की भरपूर व्यवस्था है पूर्व सीएमओ डॉ वीसी रस्तोगी ने बताया कि सिटी स्कैन , एक्सरे और पैथोलॉजी की सुविधा उपलब्ध है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close