shivpuri

चोरी करने के बाद मकान को किया आग के हवाले सामान हुया जलकर खाक

चोरी करने के बाद मकान को किया आग के हवाले सामान हुया जलकर खाक

शिवपुरी:चोरी करने के बाद मकान को किया आग के हवाले सामान हुया जलकर खाक।इस कोरोना काल में जहाँ लोग एक दूसरे का सहयोग कर इंसानियत धर्म निभा रहे हैं तो वही पिछोर से एक ऐसी खबर आई जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया, कस्बे के नगरिया कॉलोनी निवासी मुकेश निगोती जो कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित हो गए जिसका वह अपने बेटे के साथ ग्वालियर एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे है, घर के अन्य सदस्य परिवार में गमी हो जाने से अपने पैतृक गांव मल्हावनी गए हुए थे जिस बजह से पिछोर स्थित मकान में कुछ दिनों से ताला डला हुया था।

इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने पहले चोरी की इसके बाद मकान को आग के हबाले कर दिया धीरे धीरे आग किचन तक पहुंच गई जिस बजह से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते पूरा समान जलकर खाक हो गया एबं पूरा तीन मंजिला मकान ध्वस्त हो गया । जैसे ही आसपड़ोस के लोगो ने ब्लास्ट की आवाज सुनी बेसे ही आधी रात को बाहर निकल कर देखा तो मकान में से आग की लपटें उठती दिखी तुरंत मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया पुलिस इस घटनाक्रम को निजी रंजिश को भी मानकर चल रही हैं फ़िलहाल पिछोर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close