शराब पीने से लेकर डेटिंग लाइफ तक बताती हैं आलिया कश्यप
शराब पीने से लेकर डेटिंग लाइफ तक बताती हैं आलिया कश्यप

शराब पीने से लेकर डेटिंग लाइफ तक बताती हैं आलिया कश्यप।निर्माता-निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप की तरह उनकी बेटी आलिया कश्यप भी काफी सुर्खियों में रहती हैं।आलिया कश्यप अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस को अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बताती रहती हैं। उन्होंने अब मां आरती बजाज और पिता अनुराग कश्यप को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है।आलिया कश्यप ने कहा है कि वह अपने मां-बाप से कुछ भी नहीं छुपाती हैं और सारी बातें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने जब शराब पी थी तो इसके बारे में अनुराग कश्यप और आरती बजाज को भी बताया था।
यह सभी बातें आलिया कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस से रूबरू होते हुए कही हैं।आलिया कश्यप ने कहा, ‘मैं अपने माता-पिता से काफी खुली हुई हूं। मेरे माता-पिता मेरे खास दोस्त जैसे हैं। जब मैं बड़ी हो रही थी तभी उन्होंने मुझे एक सख्त मां-बाप होने के बजाय एक दोस्त की तरह ट्रीट किया और इसीलिए मैं उनसे कोई बात नहीं छिपाती हूं।’




