
रवीना कैसे बनीं 46 साल की उम्र में नानी।रवीना टंडन 46 वर्ष की आयु में ‘नानी’ बन गई थीl इसका कारण यह है कि उनकी गोद ली हुई दो बेटियां छाया और पूजा की शादी हो गई है और अब दोनों मां बन गई हैlकई लोग जानते हैं कि रवीना टंडन जब 21 वर्ष की थीl तब उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया थाlएक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने इस बारे में बताते हुए कहा कि वह नानी बन गई है और उनकी बेटियों के साथ उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में भी बात की हैl रवीना टंडन कहती है, ‘जब ‘नानी’ शब्द आता हैl
तब लोग 70 या 80 वर्ष की महिला के बारे में सोचते हैंl जब मैंने मेरी बच्चियों को गोद लिया थाl तब बड़ी बच्ची 11 वर्ष की थीl इसके चलते हमारे बीच मात्र 11 वर्ष का अंतराल थाl अब उसे बेबी हुआ हैl वह मेरे लिए दोस्त जैसी है लेकिन टेक्निकली मैं उसके बच्चे के लिए नानी जैसी हूंl रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थदानी से शादी की हैl इनके साथ उनके दो बच्चे हैं राशा और रणबीरवर्धनl छाया एयर होस्टेस और पूजा इवेंट मैनेजर हैl रवीना टंडन जल्द फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा यश और संजय दत्त की अहम भूमिका होगीl