
कानपुर:दोस्त की मां को लेने गया लड़का हुआ लापता।लड़के का नाम राहुल कुमार यादव S/O राज कुमार यादव । जो की सुखौपुरवा नई बस्ती नवाबगंज कानपुर का रहने वाला था । थाना बलरामपुर पुलिस में राहुल के माता पिता की शिकायत पर बेटे के गायब होने का मामला दर्ज किया गया । पुलिस को दी शिकायत में माता-पिता ने बताया कि 14/05/2021 की शाम 6:00 बजे अपने मित्र हीरालाल के साथ उसकी मां को लेने भगवती गंज रेलवे स्टेशन गया था । वह हीरालाल के साथ अपने निजी वाहन जिसका न. UP78FX8492 से घर से निकला था लेकिन वहां से वापस नहीं आने पर उसकी खोज करने का प्रयास किया गया ।
परंतु काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया । राहुल के गायब होने के बाद उसी शाम को उसके मोबाइल से एक मित्र को मैसेज आया जिसमें वह लखनऊ जाने की बात कर रहा है और साथ ही इसकी जानकारी परिवार को देने के लिए कह रहा है । परंतु दोस्त के अनुसार वह मैसेज राहुल ने नहीं भेजा क्योंकि मैसेज भेजने का यह तरीका राहुल का नहीं था और उसके बाद से ही राहुल का मोबाइल लगातार बंद जा रहा है ।जब हीरालाल से पूछताछ की गई तो पता चला कि जब वह मां को लेने स्टेशन के अंदर गया तब तक राहुल स्टेशन के बाहर ही था परंतु जब वह मां को लेकर स्टेशन से वापस आया तो राहुल अपनी गाड़ी समेत वहां से गायब था ।