
विलियमसन और कोहली को लेकर छिड़ी जुबानी जंग।पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पाकिस्तान के सलमान बट के बीच रविवार को जुबानी जंग छिड़ गई की भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन में कौन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।इसकी शुरुआत वॉन के उस बयान से हुई जिसमें उन्होने कहा था कि यदि विलियमसन भारतीय होते तो उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आंका जाता। सलमान ने इसे लेकर निशाना साधा, जिससे पूर्व इंग्लिश कप्तान चिढ़ गया।फिक्सिंग के चलते पांच साल का प्रतिबंध झेलने वाले पाकिस्तान के सलमान बट ने कहा, कोहली ऐसे देश से हैं जहां की जनसंख्या बहुत अधिक है और इसलिए उनके प्रशंसकों की संख्या अधिक है। वर्तमान समय में दुनिया के किसी भी अन्य बल्लेबाज के नाम पर 70 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज नहीं हैं। इसलिए तुलना का क्या मतलब बनता है।