गावँ के नवचर्चित प्रधान द्वारा खुद ही किया गया पूरे ग्राम पंचायत का छिड़काव
गावँ के नवचर्चित प्रधान द्वारा खुद ही किया गया पूरे ग्राम पंचायत का छिड़काव

लखनऊ:गावँ के नवचर्चित प्रधान द्वारा खुद ही किया गया पूरे ग्राम पंचायत का छिड़काव।माल ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बहरौरा की पूरी ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए ग्राम पंचायत प्रधान राजेश कश्यप खुद अपने हाथों से सेनीटाइजसेशन का छिड़काव किया ।कोरोना वायरस के बचाव के लिये गावँ में सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया गया। जिससे गांव में होने वाली बीमारियों को रोका जा सके।
जिससे ग्रामीण लोग कुछ राहत की साँस ले सके। ग्राम वासियों से अनुरोध है मेरा कि घर पर ही रहें और घरों से बाहर ना निकले खुद बचे और दूसरों को बचाएं और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें।
और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें।कोरोना से फैली महामारी से बचाव के लिए सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है। लेकिन कुछ लोग मनमर्जी कर रहे हैं जिसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ सकता है ।
