
प्रतापगढ़:डालडा से भरी हुई ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी।कानपुर से प्रतापगढ़ के लिए बावर्ची डालडा सप्लाई करने जा रही ट्रक हुई दुर्घटनाग्रस्त रोड पर सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक करने निकले थे उनको बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर जाकर खाई में पलटी गई ट्रक दुर्घटना में ड्राइवर और खलासी बाल बाल बचे ट्रक मालिक का कहना है कि कुछ लोग सुबह रोड पर टहल रहे थे उनको बचाने के चक्कर में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक खाई में जाकर पलट गई ट्रक में बावर्ची डालडा लदा हुआ था₹50 लाख के ऊपर का नुकसान हुआ है ट्रक दुर्घटना में। जेठवारा और मोहनगंज क्षेत्र के मना के पुरवा हाईवे पर की बताई जा रही है दुर्घटना।