कुशीनगर रेप पीड़िता न्याय के लिए कोरोना काल में दर दर भटक रही है अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया न्याय दिलाने का भरोसा
कुशीनगर रेप पीड़िता न्याय के लिए कोरोना काल में दर दर भटक रही है अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया न्याय दिलाने का भरोसा

कुशीनगर: कुशीनगर रेप पीड़िता न्याय के लिए कोरोना काल में दर दर भटक रही है अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया न्याय दिलाने का भरोसा।जनपद कुशीनगर थाना पटहेरवा एक नाबालिग युवती गांव के ही एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है युवती का कहना है जब मै घर में अकेली थी तभी मेरे गाँव का लड़का आजाद मेरे साथ जबरजस्ती बलात्कार किया। उसके बाद शादी के नाम पर आजाद लगातार बलात्कार करता रहा अब अपना फोन बंद कर घर से भाग गया है इसकी शिकाय जब थाने पे कर रही हूँ तो प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा मुझे थाने से भगा दे रहे हैं।
पीड़िता ने बताया आज अपर पुलिस अधीक्षक आयोध्या प्रसाद सिंह से मिली हूँ न्याय दिलाने का भरोसा दिया है आपको बता दें घटना के सम्बन्ध में जब प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा से जब बात किया गया तो बताया आरोपी विदेश भाग गया है घटना की जानकारी है इतने गम्भीर प्रकरण होने के बाद अभी तक अभियोग पंजीकृत क्यों नही हुआ अपने आप में एक प्रश्न बना हुआ है।