Breaking News
दतिया पुलिस ने लोगों से लगवाई उठक बैठक मोबाइल पर गाना बजा कर जमकर कराया डांस
दतिया पुलिस ने लोगों से लगवाई उठक बैठक मोबाइल पर गाना बजा कर जमकर कराया डांस

दतिया:दतिया पुलिस ने लोगों से लगवाई उठक बैठक मोबाइल पर गाना बजा कर जमकर कराया डांस।वैसे तो पूरे मध्यप्रदेश में संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउ लगाया गया है जिसका पुलिस भी अलग अलग तरीके से पालन करा रही है वही दतिया लॉकडाउन में अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं।जहा दतिया पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों से पहले तो उठक बैठक लगवाई वही बाद में मोबाइल पर गाना बजा कर जमकर डांस कराया।
एक युवक के मोबाइल पर गाना बजाया गया और फिर लोगों को नचाया गया।कुछ लोग तो नागिन डांस करते हुए भी दिखे।दतिया पुलिस का यह अनोखा दंड शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।यह तस्वीर विश्व प्रसिद्ध देवी पीतांबरा मंदिर के समीप स्थित राजगढ़ चौराहे की है।