entertainment
बेटे को जन्म दिया श्रेया घोषाल ने बधाई देने वालों का लगा तांता
बेटे को जन्म दिया श्रेया घोषाल ने बधाई देने वालों का लगा तांता

बेटे को जन्म दिया श्रेया घोषाल ने बधाई देने वालों का लगा तांता।श्रेया घोषाल ने एक बेटे को जन्म दिया हैl उन्होंने शनिवार दोपहर को बेटे को जन्म दिया हैl सोशल मीडिया पर यह खबर पता चलने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया हैlगायिका श्रेया घोषाल और पति शिलादित्य को बेटा हुआ हैlउन्होंने लिखा है, ‘भगवान के आशीर्वाद से हमें एक अनमोल बेटा दोपहर को हुआ हैl ऐसी भावना मुझे पहले कभी नहीं हुई थीl शिलादित्य और मैं, हमारा परिवार काफी खुश हैंl आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवादl’
इसके बाद श्रेया घोषाल को बधाई देने वालों का तांता लग गयाl गायिका नीति मोहन ने लिखा, ‘बहुत-बहुत शुभकामनाएंl यह बहुत ही अच्छी खबर हैl मैं आशा करती हूं कि आप और बेबी स्वस्थ होंगेl आप दोनों को बहुत-बहुत प्यारl मोहन और पंड्या परिवार की ओर सेl’