shivpuri

मां का इलाज कराने महज 15 हजार के लिए बँधुआ मजदूर बनी बेटी,प्रशासन ने कराया मुक्त

मां का इलाज कराने महज 15 हजार के लिए बँधुआ मजदूर बनी बेटी,प्रशासन ने कराया मुक्त

शिवपुरी: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला बँधुआ मजदूरी का मामला सामने आया है। यह बीमार मां का इलाज कराने के लिए महज 15 हजार के लिए भोपाल की एक 19 साल की युवती को पिछले 3 महीने से बँधुआ मजदूर का जीवन जीना पड़ रहा था।प्रशासन की टीम ने मंगलवार की दोपहर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डाबरपुरा में कार्यवाही कर 19 साल की युवती को द्वारा मुक्त कराया।

 

शिवपुरी जिला प्रशासन को बँधुआ मजदूर मुक्ति मौर्चा दिल्ली से सूचना प्राप्त हुई थी कि बैराड़ के डाबरपुरा में एक युवती को जबरन बंधक बनाकर बँधुआ मजदूरी कराई जा रही है।इस सूचना की तस्दीक के लिए पोहरी SDM जेपी गुप्ता ने बैराड़ तहसीलदार विजय शर्मा,एसआई नितिन भार्गव पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को डाबरपुरा गांव में दबिश देने भेजा। यहां से प्रशासन की टीम ने एक 19 साल की युवती को बरामद किया ।जिससे जबरदस्ती बंधक बनाकर मारपीट कर घरेलू काम कराया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close