
बाराबंकी: धारदार औजार से मंदिर के पुजारी दर्दनाक हत्या ।आपको बता दें थाना टिकैतनगर ग्राम खमौली में एक पुजारी की हत्या कर हत्यारे फरार हो गए। थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खमौली में एक हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेशचन्द्र चौहान पुत्र रामसमुझ उम्र 60 वर्षीय निवासी ग्राम भुड़ेहरी सुमेरगंज थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी बताया जा रहा है ।
वहीं पर अज्ञात हत्यारों द्वारा सिर पर धारदार औजार मारकर हत्या कर फरार हो गए । सुबह जब लोग दर्शन करने आये तो उनका शव मन्दिर में पड़ा मिला सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच कर 100 का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।