पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताया जसप्रीत बुमराह को लैम्बोर्गिनी कार जैसा
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताया जसप्रीत बुमराह को लैम्बोर्गिनी कार जैसा

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताया जसप्रीत बुमराह को लैम्बोर्गिनी कार जैसा।
कप्तान विराट कोहली को जब भी मुश्किल वक्त में विकेट की जरूरत होती है वह निकालकर देते हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने बुमराह की तुलना एक महंगी कार से की और उन्होंने वसीम अकरम जैसा दिग्गज गेंदबाज बताया।सलमान ने कहा, “सीधे शब्दों में कहें तो वह कोई टोयोटा या कोरोला नहीं हैं। उनके जैसी क्षमता का गेंदबाज फरारी लैम्बोर्गिनी कार है जो बहुत ही लंबा चलता है, खास मौकों के लिए बनाई गई कार।
“बुमराह वो है जो किसी भी कप्तान की पसंद होता है। अगर आप रोहित शर्मा को देखें तो वह उनकी गेंदबाजी का सबसे ज्यादा अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। एक ओवर शुरुआत में कराने के बाद उनको बचाकर रखते हैं ताकि आखिरी 6 ओवर में गेंदबाजी करा पाए। क्योंकि कप्तान को पता है अगर आखिरी के ओवर में विरोधी टीम को 30 से 40 रन की जरूरत हुई तो बुमराह के ओवर में वह रन बनाने नहीं देंगे और विकेट भी हासिल करेंगे।”