सुनील लहरी आयीं यानि की रामायण के लक्ष्मण ने बदल लिया अपना लुक
सुनील लहरी आयीं यानि की रामायण के लक्ष्मण ने बदल लिया अपना लुक

सुनील लहरी आयीं यानि की रामायण के लक्ष्मण ने बदल लिया अपना लुक ।
रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए सुनील लहरी धारावाहिक के पुन: प्रसारण के बाद से सोशल मीडिया में काफ़ी सक्रिय हो गये हैं। इंस्टाग्राम पर सुनील निरंतर फैंस और फॉलोअर्स के साथ संवाद स्थापित करते रहते हैं। कभी तस्वीरें शेयर करते हैं तो कभी दिलचस्प क़िस्से शेयर करते हैं। इन तस्वीरों में सुनील के लम्बे-लम्बे बाल और चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ है। इस नये लुक में सुनील काफ़ी अलग दिख रहे हैं। हालांकि, तस्वीरों से लगता है कि यह लुक किसी ख़ास मक़सद के लिए है। कोई रोल हो सकता है, जिसके लिए सुनील ऐसे नज़र आ रहे हैं।इन तस्वीरों को पोस्ट करके सुनील ने अपने फैंस से पूछा- प्लीज़, अपने विचार व्यक्त कीजिए, इस नये लुक के बारे में।
एक फैन ने लिखा- सर यह क्या हो गया, लेकिन आप क्यूट से हैंडसम और अब सुनील बाबा लग रहे हैं। एक अन्य फैन ने अनुमान लगाते हुए कहा कि यह लुक किसी फ़िल्म के लिए है। ज़रूर आप बाबा का रोल कर रहे हैं। कुछ फैन यह भी पूछ रहे हैं कि बाल असली हैं या विग लगी है।