kanpur

प्रधानी चुनाव में कोटेदार को वोट ना देना गरीब जनता को पड़ा भारी कोटे दार ने गरीबों का राशन किया बंद

प्रधानी चुनाव में कोटेदार को वोट ना देना गरीब जनता को पड़ा भारी कोटे दार ने गरीबों का राशन किया बंद

कानपुर: प्रधानी चुनाव में कोटेदार को वोट ना देना गरीब जनता को पड़ा भारी कोटे दार ने गरीबों का राशन किया बंद।

लॉक डाउन ने वैसे ही गरीबों की कमर तोड़ कर रख दी है वहीं कुछ कोटेदार गरीबों का निवाला छीनने में लगे हैं नर्वल तहसील के विकासखंड सरसो के अंतर्गत आने वाली ग्राम सिकटिया की राशन कार्ड धारकों ने तहसील नरवर में खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए हैं। कार्ड धारको ने बताया कि कोटेदार दबंग प्रवृत्ति के हैं जिसकी वजह से लोग शिकायत करने के बाद गांव में कोटेदार के सामने अपने बयान नहीं दर्ज करा पाएंगे। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि आज 15 से 20 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है इसके बाद मैं गांव में स्वयं जाकर जांच कर लूंगा तथा दोषी पाए जाने पर कोटा निलंबन की कार्यवाही होगी।

 

पूरा मामला नर्वल तहसील के विकासखंड सरसौल के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिकठिया का है। सिखटिया ग्राम प्रधान आकाश सिंह ने बताया कि कुछ समय से कोटेदार द्वारा गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है तथा राशन नहीं दिया जा रहा है ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत चुनाव में कोटेदार में भी प्रधानी का पर्चा दाखिल किया था। जिसके बाद कोटेदार को करारी हार झेलनी पड़ी थी जिससे नाराज कोटेदार ग्रामीणों से बदसलूकी करता है और यह बोलते हैं कि किसको वोट दिया है उसी से राशन लो।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close